
Chhath Puja News: केजरीवाल सरकार ने सार्वजनिक जगह पर छठ पूजा पर लगाई रोक, बीजेपी मंगलवार को करेगी प्रचंड प्रदर्शन
ABP News
Politics on Chhath Puja: बीजेपी अध्यक्ष ने ऐलान करते हुए कहते हैं कि कल CM आवास पर जोरदार प्रदर्शन करेंगे. छठ पूजा समिति के लोग भी इस प्रदर्शन में आएंगे. मनोज तिवारी भी प्रचंड प्रदर्शन में भाग लेंगे.
Chhath Puja In Delhi: दिल्ली में छठ पूजा सार्वजनिक स्थानों पर करने पर रोक के खिलाफ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान सांसद मनोज तिवारी ने आज दिल्ली बीजेपी के दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस कर छठ पूजा को लेकर और दिल्ली सरकार की योजनाओं को लेकर कई सवाल उठाए. प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता कहते हैं कि हम कोरोना के नियमों का पालन करते हुए छठ का पर्व मनाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आप पूर्वांचल के लोगों की भावनाओं को ठेंस पहुंचाते हैं, वह गलत है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ''उन्होंने (केजरीवाल) पहले कहा था कि यूपी बिहार से लोग 5 हजार का टिकट लेकर आते हैं और 5 लाख का इलाज करा कर चले जाते हैं. आज फिर केजरीवाल कह रहे हैं कि छठ पूजा नहीं होने देंगे. बीजेपी खुलेआम ऐलान करती है कि हम छठ पूजा मनाएंगे, सांकेतिक रूप से नही बल्कि छठ पर्व हम धूमधाम से मनाएंगे, अच्छी व्यवस्थाएं करेंगे.''