
Chhath Puja in Delhi: दिल्ली में छठ पूजा को लेकर शुरू हुई राजनीति, केजरीवाल बोले- विघ्न डालना सही नहीं
ABP News
छठ पूजा को लेकर हो रही राजनीति के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि छठ पूजा के आयोजन में इस तरह विघ्न डालना सही नहीं है. हम सबको मिलकर इसका आयोजन करना चाहिए.
Chhath Puja in Delhi: राजधानी दिल्ली में छठ पूजा को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. हाल ही में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने यमुना नदी के किनारे और सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा पर पाबंदी लगा दी थी. इस फैसले का बीजेपी जमकर विरोध कर रही है. प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी इसके विरोध में छठ यात्रा निकालकर प्रदर्शन कर रहे हैं. दोनों ही पार्टियां में इस समय छठ पूजा को लेकर आमने-सामने आ गई हैं.
केजरीवाल ने किया ट्वीटवहीं इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "छठ पूजा के आयोजन में इस तरह विघ्न डालना सही नहीं है. हम सबको मिलकर इसका आयोजन करना चाहिए और फिर मिलकर छठी मैया की पूजा करेंगे. तभी तरक्की होगी." वहीं केजरीवाल की सरकार ने छठ के मौके पर छुट्टी देने का एलान किया है. 10 नवंबर को दिल्ली में छठ पूजा के मौके पर छुट्टी रहेगी.