![Chhath Puja Arti: छठी मैय्या का आशीर्वाद पाने के लिए पूजा के दौरान आरती का है बहुत महत्व, व्रती जरूर पढ़ें ये आरती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/47a1e6c97cf2acb0c6dd99df2337181e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Chhath Puja Arti: छठी मैय्या का आशीर्वाद पाने के लिए पूजा के दौरान आरती का है बहुत महत्व, व्रती जरूर पढ़ें ये आरती
ABP News
छठ व्रत को तभी सफल माना जाता है जब व्रती श्रद्धा भाव के साथ छठी मैय्या की आरती करते हैं.यहां जानते हैं मैय्या का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए छठ पूजा के दौरान कौन सी आरती करनी चाहिए
लोकआस्था के महापर्व छठ की आज से शुरुआत हो गई है पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन शाम के समय सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाता है. इसके बाद 11 नवंबर को यानी चौथे दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व का समापन हो जाएगा. छठ पर्व पर छठी मैय्या और सूर्य देव के पूजन का विधान है.
छठ पूजा के दौरान आरती का है बहुत महत्व
More Related News