Chhath Puja 2022: छठ महापर्व के आखिरी दिन उगते सूर्य को दिया जा रहा अर्घ्य
AajTak
Chhath Puja 2022: छठ पूजा की शुरुआत नहाय खाय की परंपरा से होती है. उसके बाद खरना, संध्या अर्घ्य और चौथे दिन उषा अर्घ्य दिया जाता है. इससे ही छठ के पर्व का समापन होता है. तो आइए जानते हैं कि आपके शहर में 31 अक्टूबर 2022 के दिन सूर्योदय कितने बजे होगा.
Chhath Puja 2022: छठ पूजा में सूर्य भगवान और माता छठी की पूजा की जाती है. छठ पर्व में महिलाएं 36 घंटे का व्रत रखती हैं. इस पर्व को सूर्य षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है. छठ का पर्व साल में दो बार आता है. छठ की शुरुआत 28 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ हुई थी और इस महापर्व का समापन 31 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हो रहा है.
छठ का ये पर्व संतान की सुख समृद्धि, अच्छे सौभाग्य और सुखी जीवन के लिए रखा जाता है. साथ ही यह व्रत पति की लंबी उम्र की कामना के लिए भी रखा जाता है. आइए जानते हैं कि आपके शहर में 31 अक्टूबर 2022 के दिन सूर्योदय कितने बजे होगा.
छठ का धार्मिक महत्व
ऐसी मान्यता है कि सूर्य देव की पूजा करने से तेज, आरोग्यता और आत्मविशवास की प्राप्ति होती है. दरअसल, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रह को पिता, पूर्वज, सम्मान का कारक माना जाता है. साथ ही छठी माता की अराधना से संतान और सुखी जीवन की प्राप्ति होती है. इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता है कि यह पर्व पवित्रता का प्रतीक है.
छठ पर्व के अंतिम दिन वाराणसी में सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देती महिलाएं
जानें अपने शहर में सूर्योदय का समय
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.