
Chhath Puja 2021 Date: छठ पूजा कब है? जानिए नहाय खाय, खरना और सूर्य पूजन का शुभ मुहू्र्त
ABP News
Chhath Puja 2021 Date: छठ पूजा बेहद खास होता है. यह त्योहार 4 दिनों तक चलता है. छठ पूजा कार्तिक महीने की छठवें मनाया जाता है. यह त्योहार नहाय खाय के साथ शुरू होता है.
छठ पूजा बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में मनाए जाने वाला एक बेहद खास त्योहार है. उत्तर भारत के लिए यह त्योहार महत्वपूर्ण होता है. छठ पूजा कार्तिक महीने की छठवें मनाया जाता है. यह त्योहार नहाय खाय के साथ शुरू होता है. इस दौरान महिलाएं 36 घंटे निर्जला व्रत रखती हैं. पूरे उत्साह के साथ महिलाएं छठी मैया की पूजा करती हैं. यह त्योहार कई मान्यताओं से जुड़ी हुई है. महिलाएं अच्छी फसल, परिवार की सुख-समद्धि, संतान की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं.
पौराणिक कथाओं के मुताबिक छठी मैया को ब्रह्मा की मानसपुत्री और भगवान सूर्य की बहन माना गया है. छठी मैया निसंतानों को संतान प्रदान करती हैं. इसके अलावा संतानों की लंबी आयु के लिए महिलाएं यह पूजा करती हैं.