Chhath Puja 2021 Arag Time: कल नहाय खाय से शुरू होगा छठ महापर्व, जानें सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
ABP News
Chhath Puja Arag Time: नहाय खाय के अगले दिन खरना होता है जिसका महत्व माना जाता है. नीचे देखें नहाय खाय, खरना और अर्घ्य की तिथि साथ ही सूर्योदय और सूर्यास्त का समय भी देखें.
Chhath Puja 2021: बिहार का महापर्व छठ कल सोमवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएगा. छठ पूजा बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में मनाया जाने वाला एक बेहद खास त्योहार है. इस साल छठ पूजा का त्योहार 8 नवंबर 2021 से शुरू हो रहा है. 36 घंटे का यह व्रत निर्जला होता है. नहाय खाय (Nahay Khay) के अगले दिन खरना होता है जिसका काफी महत्व माना जाता है. नीचे देखें नहाय खाय, खरना और अर्घ्य की तिथि साथ ही सूर्योदय और सूर्यास्त का समय भी देखें.
8 नवंबर को नहाय खाय- यह छठ पूजा का पहला दिन होता है, इस दिन नहाय खाय होता है. इस वर्ष नहाय-खाय 8 नवंबर (सोमवार) को है. इस दिन सूर्योदय 6 बजकर 02 मिनट पर और सूर्यास्त 5 बजकर 04 मिनट पर होगा.