![Chhath Puja 2021: बीएमसी ने शर्तों के साथ छठ पूजा त्योहार मनाने की दी अनुमति](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/11/06223101/Varanasi-Evening-Chhath-Puja-Photo-13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Chhath Puja 2021: बीएमसी ने शर्तों के साथ छठ पूजा त्योहार मनाने की दी अनुमति
ABP News
बीएमसी ने संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हूए समुद्र के किनारों पर छठ पूजा के लिए इकठ्ठा होने की अनुमति नहीं दी है.
मुंबई महानगर पालिका ने मंगलवार को छठ पूजा के त्योहार को मनाने के लिए अनुमति दी है लेकिन कई शर्तों के साथ. बिहार में खास कर छठ पूजा का महत्व अधिक है, लेकिन छठ पूजा के दिन मुंबई में कई श्रद्धालु इस योहार को धूम धाम से मनाते हुए देखे जाते हैं.
बीएमसी ने संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हूए समुद्र के किनारों पर छठ पूजा के लिए इकठ्ठा होने की अनुमति नहीं दी है. मुंबई में कोरोना का प्रभाव दिन प्रतिदिन कम होते नज़र आ रहा है. लेकिन हर महीने 13-14 हज़ार मामले आज भी देखें जाते हैं जो महानगर पालिका के लिए चिंताजनक बात है.
More Related News