
Chhath Puja 2021: पटना में छठ घाटों पर कैसी होगी व्यवस्था? छोटे बच्चों के जाने पर लग सकती है रोक, पढ़ें रिपोर्ट
ABP News
Chhath Puja 2021 Guidelines: प्रत्येक घाट पर एक-एक एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. घाटों पर सीसीटीवी के साथ वाच टावर भी बनाए गए हैं. इस बार डुबकी लगाने पर रोक लग सकती है.
पटनाः दिवाली के समाप्त होते ही अब लोगों ने छठ की तैयारी शुरू कर दी है. इस महान पर्व को लेकर राजधानी पटना में घाटों पर काफी भीड़ होती है. इसको लेकर सरकार की ओर से भी लगातार तैयारी की जा रही है कि कैसी प्लानिंग हो और क्या व्यवस्था हो जिससे आने वाले लोगों को राहत मिल सके. छठ महापर्व को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग विभिन्न नदी घाटों के साथ ही तालाबों पर स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करेगा. नदी किनारे घाटों के साथ ही तालाबों पर मेडिकल टीमें तैनात रहेंगी. साथ ही प्रत्येक घाट पर एक-एक एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी.
इस मामले में कुछ दिनों पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद जिलों को घाटों और तालाबों के किनारे स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. स्वास्थ्य सेवाएं (आपदा प्रबंधन) की ओर से सभी जिलों के सिविल सर्जनों को एक पत्र भेजा गया है. इसमें दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इधर अभी कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घाटों का निरीक्षण किया है. वहीं उच्चाधिकारियों की टीम ने दीघा घाट, जनार्दन घाट, पाटीपुल घाट, कुर्जी घाट, बांस घाट, कलेक्ट्रिएट घाट सहित कई अन्य घाटों का निरीक्षण किया है.