
Chhath Puja 2021: दिल्ली में छठ पूजा को लेकर गरमाई सियासत, सिसोदिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
ABP News
छठ को लेकर दिल्ली सरकार ने गेंद केंद्र सरकार के पाले में डाल दी है. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने छठ पूजा आयोजन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखा है.
Chhath Puja 2021: हर साल पूरे देश मे छठ का पर्व (Chhath Puja) धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन कोरोना का असर छठ पर्व पर भी पड़ा है और अब राजधानी दिल्ली (Delhi) में छठ के आयोजन को लेकर सियासत तेज़ हो गई है. पिछली बार कोरोना के चलते दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर छठ पर्व का आयोजन नहीं किया गया था. इस साल भी दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने कोरोना (Coronavirus) के मद्देनजर आदेश जारी कर सार्वजनिक जगहों पर छठ पर्व के आयोजन पर रोक लगा दी है. अब इसे लेकर दिल्ली बीजेपी और आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
अनुमति नहीं मिली तो भी छठ का आयोजन किया जाएगा- BJP