Chhath Puja 2021: छठ पूजा 2021 आने वाली है, इस बार छठ पर इन भक्ति गीतों ने मचायी है धूम
ABP News
Chhath Puja 2021 Special Songs: छठ का त्योहार पास आते ही इस मौके पर खास छठी मईया को समर्पित बहुत से भक्ति गीतों की धूम मची है. जानते हैं ऐसे ही कुछ फेमस गीतों के बारे में.
Chhath Puja 2021 Special Songs: दिवाली के कुछ दिनों बाद ही छठ पूजा होती है. इस बार की छठ पूजा 10 नवंबर से शुरू होगी. इस दौरान छठी मईया को समर्पित भक्ति गीतों की धूम होती है. आजकल भी कुछ छठ स्पेशल गीत खूब पसंद किए जा रहे हैं. इन गीतों में छठी मईया की महिमा के गुणगान के साथ ही पूजा के महत्व पर चर्चा हो रही है. जानते हैं ऐसे ही कुछ छठ स्पेशल गीतों के बारे में.
‘हे छठी मईया’ का नहीं है कोई जोड़ –
More Related News