
Chhath Puja 2021: छठ पर महंगी हुई सब्जियां, पटना में 70 से 80 रुपये किलो बिक रहे कद्दू, आसमान छू रहा मूली और टमाटर का भाव
ABP News
Chhath Puja Nahay Khay 2021: नहाय-खाय के दो दिन पहले से ही कद्दू का भाव बढ़ गया था. सब्जियों के थोक विक्रेताओं का कहना है कि छठ की वजह से अभी सब्जियों में तेजी बनी रहेगी.
पटनाः लोक आस्था का महापर्व छठ आज सोमवार को नहाय-खाय से आरंभ हो गया है. व्रत करने वाली महिलाएं आज नहाय-खाय के दिन गंगा स्नान करने के बाद प्रसाद स्वरूप अरवा चावल, चना की दाल और कद्दू की सब्जी ग्रहण कर चार दिवसीय पर्व का अनुष्ठान शुरू करेंगी. नहाय-खाय के दिन कद्दू की सब्जी का विशेष महत्व होता है. ऐसे में पटना में नहाय-खाय के दो दिन पहले से ही कद्दू के दाम में बढ़ोतरी देखी गई. नहाय-खाय के दो दिन पहले से ही कद्दू का दाम दो से तीन गुना तक बढ़ गया था. पटना में नहाय-खाय से एक दिन पहले शनिवार को कद्दू 70 से 80 रुपये किलो तक बिका. वहीं मूली 30 से 40 रुपये किलो तक बिकी.
60 से 70 रुपये पीस फूलगोभी