
Chhath Puja 2021: छठ के खास मौके पर महिलाएं पूजा के साथ-साथ इन बातों का रखें विशेष ख्याल, जानें क्या है वह चीजें
ABP News
Chhath Puja 2021: महिलाओं का श्रृंगार बिना गहनों के अधूरा है. छठ में पानी में स्नान करने पर गहने खराब हो सकते हैं. कोशिश करें कि आर्टिफिशिल गहनें ही पहनें. आजकल बाजार में बहुत स्टाइलिश गहने मिलते हैं.
Chhath Puja 2021 Styling Tips: आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) की शुरुआत कल से गई है. वैसे तो यह त्योहार मुख्य तौर पर बिहार (Bihar), झारखंड (Jharkhand) और पूर्वी उत्तर (Eastern Uttar Pradesh) प्रदेश में मनाया जाता है. छठ में प्रकृति की पूजा की जाती है और व्रती उगते और डूबते डुए सूर्य को अर्घ्य देकर उनकी आराधना करती हैं. यह त्योहार दिवाली के 6 दिन बाद मनाया जाता है. वैसे इस त्योहार की तैयारी दिवाली के बाद से ही शुरू हो जाती है.
बता दें कि कल छठ का पहला दिन था जिसे नहाय-खाय (Nahay Khay) के नाम से जाना जाता है. आज छठ का दूसर दिन है जिसे खरना के नाम से जाना जाता है. वैसे तो इस त्योहार को लोग पारंपरिक रूप से मनाते हैं लेकिन, अब लोग घाट पर जाने से पहले अपनी स्टाइलिग (Chhath Puja Styling) पर भी खास ध्यान देते हैं. तो चलिए जानते हैं कि पूजा पाठ के साथ-साथ छठ के खास मौके पर और किन चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है-