Chhath Puja 2021: छठ आते ही गूंजने लगते हैं शारदा सिन्हा के गीत, ‘बिहार कोकिला’ के गानों के बिना यह पर्व अधूरा
ABP News
1अक्टूबर 1952 को जन्मीं शारदा सिन्हा को 'बिहार-कोकिला', 'पद्म श्री' और पद्म भूषण सम्मान से विभूषित किया जा चुका है. शारदा सिन्हा ने मैथिली, बज्जिका, भोजपुरी और हिंदी में गीत गाए हैं.
पटनाः छठ पूजा (Chhath Puja) का महत्व काफी ज्यादा है. यह व्रत सूर्य भगवान, उषा, प्रकृति, जल, वायु आदि को समर्पित है. खासकर इसे बिहार में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. एक तरफ जितनी श्रद्धा से लोग इस त्योहार को मनाते हैं उतने ही प्यार से इसके गीत को भी सुनते हैं. हर साल नए गीत आते हैं लेकिन लोग आज भी लोग छठ गीत के लिए शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) को ही जानते हैं. शारदा सिन्हा का नाम आते ही मन में सीधे छठ के गीतों की धुन बजने लगती है. या ऐसे समझ लें कि इनके गीतों के बिना यह पर्व अधूरा सा होता है.
बिहार कोकिला, पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित
More Related News