![Chhath Puja 2021: 'गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू....', प्रियजनों को ऐसे दें छठ पर्व की बधाई](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/11/08/963326-subhkaamnen.jpg)
Chhath Puja 2021: 'गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू....', प्रियजनों को ऐसे दें छठ पर्व की बधाई
Zee News
हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास संदेश. छठ के पावन मौके पर आप भी इन शुभकामना संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को दे सकते हैं छठ की बधाई.
नई दिल्लीः Chhath Puja 2021: छठ महापर्व (Chhath Puja) की शुरुआत आज यानी 8 नवंबर से हो रही है. पहले दिन (सोमवार) नहाय-खाय, दूसरे दिन (मंगलवार) खरना, तीसरे दिन (बुधवार) डूबते सूरज को और चौथे दिन (गुरुवार) उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है. 10 नवंबर को मुख्य छठ पूजा की जाएगी.
ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास संदेश. छठ के पावन मौके पर आप भी इन शुभकामना संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को दे सकते हैं छठ की बधाई.
More Related News