Chhath Puja 2021: औरंगाबाद के देव में छठ पर नहीं लगेगा मेला, हर साल आते हैं 15 से 20 लाख श्रद्धालु, जानें गाइडलाइंस
ABP News
छठ पूजा पर श्रद्धालुओं को दिखाना होगा कोरोना टीकाकरण का प्रमाण पत्र, इसके बिना प्रवेश पर रहेगी रोक. प्रत्येक श्रद्धालु के साथ परिवार के अधिकतम दो से तीन सदस्यों की ही अनुमति.
औरंगाबादः कोरोना वायरस (Corona Virus) को देखते हुए इस बार औरंगाबाद के ऐतिहासिक देव में छठ पूजा (Chhath Puja 2021) के मौके पर मेला नहीं लगेगा. सोमवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने देव कार्तिक छठ पर्व के आयोजन को लेकर बैठक की. इस दौरान बताया कि कोविड-19 को देखते हुए देव प्रखंड में कार्तिक छठ मेले का आयोजन इस बार नहीं होगा. साथ ही देव में छठ पूजा से संबंधित आयोजित किए जाने वाले हर तरह के कार्यक्रम पर भी प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान छठ पूजा को देखते हुए गाइडलाइंस भी जारी की गई है.
दरअसल, देव छठ मेला में लगभग 15 से 20 लाख श्रद्धालु हर वर्ष आते हैं. ऐसे में इस बार छठ पूजा को देखते हुए गाइडलाइंस जारी की गई है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि देव छठ पूजा में किसी भी श्रद्धालु को बिना टीकाकरण प्रमाण पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. छठ पूजा के लिए प्रत्येक श्रद्धालु के साथ परिवार के अधिकतम दो से तीन सदस्यों की ही अनुमति रहेगी. किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश मंदिर और तालाब क्षेत्र में वर्जित रहेगा.