![Chhath Puja 2021: इस साल 08 नवंबर को है छठ पूजा, जानें इस पूजा का बिहार से कनेक्शन और इसके पीछे की कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/14/0a1719e3d54c373f57eeb0197fe033c2_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Chhath Puja 2021: इस साल 08 नवंबर को है छठ पूजा, जानें इस पूजा का बिहार से कनेक्शन और इसके पीछे की कहानी
ABP News
Chhath Puja 2021: छठ पूजा दीपावली के 6 दिन बाद कार्तिक महीने की षष्ठी के दिन होती है. इस साल यह पूजा 08 नवंबर 2021 के दिन पड़ रही है. जानें इस पूजा के पीछे की कथा.
Chhath Puja 2021: इस साल छठ पूजा का आरंभ 08 नवंबर से होगा. ये महापर्व दीपावली के 6 दिन बाद कार्तिक महीने की षष्ठी यानी छठी के दिन मनाया जाता है. इस पर्व की अवधि चार दिन तक होती है और नहाए खाय से शुरू होने वाला यह पर्व सूर्य देव को जल देने के साथ चौथे दिन खत्म होता है. इस दौरान महिलाएं 36 घंटे निर्जला व्रत रखती हैं. हालांकि व्रत रखना या न रखना व्यक्तिगत चुनाव पर आधारित होता है.
कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाया जाने वाला यह महापर्व पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड का मुख्य पर्व है. इसे बिहार का विशेष त्योहार क्यों कहते हैं आइए जानते हैं.
More Related News