Chhath Mahaparv: गोरखपुर में नजर आ रहा है छठ महापर्व का उत्साह, तैयारियों में जुटी हैं महिलाएं
ABP News
Chhath Puja 2021: गोरखपुर (Gorakhpur) में महिलाएं पति और बच्चों के साथ छठ मईया (Chhathi Maiya) की पूजा के लिए वेदियां बना रही हैं. छठ का महापर्व इस बार सोमवार 8 नवंबर से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा.
Chhath Puja Preparation in Gorakhpur: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के बाद छठ महापर्व का उत्साह लोगों में दिखाई दे रहा है. छठ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. पुत्र रत्न की प्राप्ति के साथ परिवार में खुशहाली और समृद्धि के साथ दीर्घायु की कामना के लिए महिलाएं छठ मईया (Chhathi Maiya) का व्रत करती हैं. बिहार-झारखंड के साथ यूपी और देश-दुनिया में छठ महापर्व का उत्साह दिखाई दे रहा है. इस व्रत में परिवार और समाज में सुख शांति के लिए भी महिलाओं द्वारा कामना की जाती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के शहर गोरखपुर (Gorakhpur) में भी छठ की तैयारियां जोरों पर हैं. महिलाएं परिवार के साथ घाट पर वेदियां बनाने में जुटी हैं.
तैयारियों में जुटी हैं महिलाएं गोरखपुर के महेश्वरा घाट पर महिलाएं पति और बच्चों के साथ छठ मईया की पूजा के लिए वेदियां बना रही हैं. छठ का महापर्व इस बार सोमवार 8 नवंबर से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा. मंगलवार 9 नवंबर को खरना, बुधवार 10 नवंबर को अस्ताचलगमी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद 11 नवंबर यानी गुरुवार को सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ का महापर्व संपन्न होगा. महिलाएं छठ के महापर्व और कठिन व्रत के लिए घाट पर पति और परिवार के लोगों के साथ तैयारी में जुटी हैं.