
Chhath 2021 Song: 'Jai Chhathi Maiya' सॉन्ग में Pawan Singh और Sonu Niagam की जुगलबंदी ने जीता फैंस का दिल, एक दिन में व्यूज हुए इतने पार
ABP News
Pawan Singh And Sonu Nigam Chhath Song: पवन सिंह और सोनू निगम (Pawan Singh And Sonu Nigam) का छठ सॉन्ग 'जय छठी मैया' (Jai Chhathi Maiya) रिलीज हो चुका है. इस गीत को खूब पसंद किया जा रहा है.
Pawan Singh And Sonu Nigam Chhath Song 2021 Released: छठ (Chhath 2021) महापर्व की तैयारियां बिहार से लेकर पूर्वांचल तक में शुरू हो चुकी है. हर साल इस मौके पर भोजपुरी सिंगर्स नए-नए सॉन्ग रिलीज करते हैं. ऐसे में हाल ही में भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने जय छठी मैया सॉन्ग (Jai Chhathi Maiya) को यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. सबसे ज्यादा मजेदार बात तो ये है कि इस सॉन्ग में बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) के संग उनकी जुगलबंदी देखने को मिल रही है.
भोजपुरी छठ गीत जय छठी मैया ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है. महज एक दिन में इस सॉन्ग को 26 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस गीत को कितना पसंद किया जा रहा है. इस गीत में पवन सिंह और सोनू निगम के संग हर्षिका पूनाचा दिखाई दे रही हैं. इस गाने में तीनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. इस गीत में सोनू निगम, पवन सिंह और हर्षिका पूनाचा (Harshika Poonacha) छठ की रस्मों को निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं.