
Cheque से पेमेंट करने जा रहे हैं तो जरा संभलकर, जान लीजिए RBI के नए नियम, वरना लग सकती है पेनल्टी
Zee News
RBI Cheque Payment: 1 जनवरी 2021 को RBI ने चेक पेमेंट को लेकर कुछ सख्त नियम जारी किए थे, एक बार फिर रिजर्व बैंक ने नियमों में कुछ और बदलाव किया है, इन बदलावों का असर चेक पेमेंट पर सीधा पड़ने वाला है.
नई दिल्ली: RBI Cheque Payment: चेक के जरिए पेमेंट करने जा रहे हैं तो अब थोड़ा संभलकर रहिएगा, क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकिंग नियमों में कुछ बदलाव किया है. हालांकि ये बदलाव इस महीने की शुरुआत यानी 1 अगस्त, 2021 से ही लागू हो चुके हैं. इसलिए अगर आप चेक से पेमेंट करने जा रहे हैं तो इन नियमों को ध्यान में रखना जरूरी है, वरना आपको पेनल्टी भी भरनी पड़ सकती है. RBI ने अब 24 घंटे बल्क क्लियरिंग की सुविधा को जारी रखने का फैसला किया है. जिसका असर आपके चेक पेमेंट करने के तरीके पर पड़ेगा. अभी किसी भी चेक को क्लियर होने में 2 दिन का वक्त लगता है, लेकिन इस नियम के बाद 2 दिन का वक्त नहीं लगेगा, मतलब ये कि आपके चेक डालते ही तुरंत ही वो अमाउंट क्लियर हो जाएगा, इसलिए आपको अपने बैंक अकाउंट में उतना पैसा रखना होगा, ताकि वो चेक क्लियर हो सके. अगर आप ये सोचकर आज चेक दे रहे हैं कि कल आप बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देंगे तो आपका चेक बाउंस हो सकता है और आपको पेनल्टी चुकानी पड़ सकती है. इसलिए चेक जारी करते समय आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है. पहले अपना बैंक अकाउंट चेक करें तभी चेक जारी करें.More Related News