![Cheapest Smartwatchs: ये सस्ती स्मार्टवॉच आपको फिट रखने में करेंगी मदद, जानें कीमत और फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/23/1c340ecd1682e7af1a56a79536de5e4c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Cheapest Smartwatchs: ये सस्ती स्मार्टवॉच आपको फिट रखने में करेंगी मदद, जानें कीमत और फीचर्स
ABP News
आए दिन मार्केट में नई-नई स्मार्टवॉच लॉन्च हो रही हैं, लेकिन अपने बजट में इनका सलेक्शन करना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ सजेशंस लेकर आए हैं. आइए डालते हैं इन पर एक नजर.
कोरोना वायरस महामारी के बीच लोगों में अपनी सेहत को लेकर जागरुकता बढ़ी है. साथ ही स्मार्टवॉच (Smartwatch) का भी क्रेज काफी हद तक बढ़ गया है. ये वॉच समय बताने के साथ-साथ फिटनेस से लेकर डेली एक्टिविटी पर नजर रखती हैं, जिससे आप फिट रह सकें. इस समय मार्केट में कई शानदार स्मार्टवॉच के ऑप्शंस अवेलेबल हैं, लेकिन अगर आप सस्ती स्मार्टवॉच लेना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ सजेशंस लेकर आए हैं, जो आपकी पसंद बन सकते हैं. आइए 10 हजार रुपये से कम कीमत की बेस्ट स्मार्टवॉच के बारे में. Redmi SmartwatchRedmi की ये वॉच 320×320 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 1.4 इंच का LCD कलर टच-स्क्रीन डिस्प्ले में लॉन्च हुई है. इसमें 120 वॉच फेस दिए गए हैं. बात करें कनेक्टिविटी की तो इसमें ब्लूटूथ 5.0 और 7 स्पोर्ट मोड दिए गए हैं. आपको इसमें रनिंग और आउट-डोर साइकलिंग जैसी एक्टिविटी के लिए शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इस घड़ी में हार्ट-रेट, जियोमैग्नेटिक और Ambient लाइट जैसे सेंसर्स भी हैं. इसमें 230mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 7 दिन का बैकअप देती है. इस वॉच में स्लीप ट्रैक से लेकर कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन के फीचर्स भी हैं. इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये हैMore Related News