Cheapest Car: 50 हजार के बजट में मिल रही हैं 8 सीटर तक कार, जानिए कहां और कैसे
ABP News
Budgets Cars In India: हम आपको यहां कुछ ऐसे ऑप्शन बता रहे हैं जो आपके बजट में आसानी से फिट हो सकती हैं.
Used Car: एक 5 सीटर कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आपका बजट बहुत ही कम है. तो हम आपको यहां कुछ ऐसे ऑप्शन बता रहे हैं जो आपके बजट में आसानी से फिट हो सकती हैं. इनमें एक कार तो ऐसी है जो कि 8 सीटर है. मतलब 50 हजार रुपये से कम की कार में 8 लोग आसानी से बैठ सकते हैं.
Wagon R LXIमारुति वैगनआर का यह 2007 मॉडल है. यह कार लाल रंग की है. यह इसका मैनुअल ट्रांसमिशन है और इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. यह कार अब तक 60356 किलोमीटर तक चल चुकी है. यह पेट्रोल कार है. इस कार की कीमत 18000 रुपये है.
More Related News