
Cheapest 7 Seater Car: कम बजट में चाहिए बढ़िया गाड़ी तो ये विकल्प भी मौजूद, जानें माइलेज और फीचर्स
Zee News
Cheapest 7 seater car in india: मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) की पिछले महीने यानी अप्रैल 2021 में 11,469 यूनिट्स बिकी थीं. ये कार 5-सीटर और 7-सीटर दोनों वेरिएंट में एविलेबल है. वहीं कीमत 4.08 लाख से शुरू होकर करीब साढ़े पांच लाख रुपये तक जाती है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर में मचे हाहाकार और तीसरी लहर में क्या होगा जैसी चर्चा के बीच भारतीय कार बाजार (Indian Car Market) पहले जैसी रौनक लौटने की उम्मीद कर रहा है. वैज्ञानिक पहले ही कह चुके हैं कि इस वायरस से हमें लंबे समय तक जूझना होगा. वहीं संक्रमण को देखते हुए लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर कम भरोसा दिखा रहे हैं. ऐसे में जिन लोगों की बड़ी फैमिली है वो ऐसी कार की तलाश कर रहे हैं जो सस्ती होने के साथ ही स्पेशियस भी हो. हालांकि ऐसी गाड़ियां काफी महंगी मिलती हैं लेकिन आपका बजट अगर कम है और आप 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं तो आपकी तलाश यहां आकर पूरी हो सकती है.More Related News