
Chaturmas 2021: शुभ कार्य करना चाहते हैं तो अभी कर लें, चातुर्मास लगने के बाद नहीं कर सकेंगे मांगलिक कार्य
ABP News
Chaturmas 2021 Dates: 20 जुलाई 2021, मंगलवार से चतुर्मास शुरू हो रहा है. हिंदू धर्म में चातुर्मास का विशेष महत्व बताया गया है. चातुर्मास कब से शुरू हो रहा है, जानते हैं.
Chaturmas 2021 Start and End Dates : हिंदू कैलेंडर के अनुसार वर्तमान समय में आषाढ़ मास चल रहा है. आषाढ़ मास का समापन 24 जुलाई 2021 को हो रहा है. लेकिन इससे चार दिन पूर्व चातुर्मास शुरू होगा. शास्त्रों में चातुर्मास का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है. चातुर्मास कब शुरू होगा? (Chaturmas 2020 Start Date)पंचांग के अनुसार, 20 जुलाई, मंगलवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से प्रारंभ होगा. इस एकादशी को देवशयनी एकादशी कहा जाता है. 14 नवंबर 2021 को देवोत्थान एकादशी को चातुर्मास समाप्त होगा.More Related News