Chardham Yatra 2021: ई-पास पास की अनिवार्यता से बढ़ा आक्रोश, केदारघाटी के व्यापारी 2 अक्टूबर से शुरू करेंगे अनिश्चितकालीन धरना
ABP News
Kedarnath Dham: ई-पास की अनिवार्यता को खत्म करने और केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) को पूर्ण रूप से खोलने की मांग को लेकर व्यापारियों ने 2 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का निर्णय लिया है.
Uttarakhand Kedarnath Dham Yatra: चारधाम यात्रा में ई-पास की अनिवार्यता से जहां एक ओर श्रद्धालु खासे परेशान हैं, वहीं तीर्थ पुरोहित समाज के साथ ही व्यापारियों और मजदूरों में आक्रोश बना हुआ है. ऐसे में चारधाम यात्रा पर दर्शनों के लिए सीमित ई-पास व्यवस्था को समाप्त करने को लेकर केदारघाटी के व्यापारियों ने 2 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने और बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है. उन्होंने सरकार से इस व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है. वहीं, कांग्रेस ने भी व्यापारियों के आंदोलन का समर्थन किया है. लोगों का कहना है कि 2 साल से कोरोना महामारी के कारण व्यापारियों का व्यवसाय चैपट हो गया है और अब ई-पास की अनिवार्यता के कारण श्रद्धालु खासे परेशान हैं. स्थानीय लोगों को भी रोजगार नहीं मिल पा रहा है.
हजारों तीर्थ यात्रियों को लौटाया गया बता दें कि, चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से देश के विभिन्न कोनों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जिन यात्रियों के ई-पास बन चुके हैं, उन्हें तो सरलता से बाबा केदार के दर्शन हो रहे हैं, लेकिन जिनके पास ई-पास नहीं हैं वो केदारघाटी पहुंचकर परेशान हो रहे हैं. उन्हें यह लग रहा है कि यहां पहुंचकर स्थानीय प्रशासन उनकी मदद करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. वो यहां आकर परेशान हो रहे हैं और सड़कों पर हल्ला मचा रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की परेशानियों को देखकर केदारघाटी के व्यापारियों, तीर्थ पुरोहितों एवं मजदूरों में आक्रोश बना हुआ है. अब तक बिना ई-पास के केदारघाटी पहुंचे हजारों तीर्थ यात्रियों को वापस लौटा दिया गया है.