Chardham Yatra: चारधाम यात्रा शुरू हुई, 400 श्रद्धालु पहुंचे यमुनोत्री धाम, पुलिस प्रशासन के सामने आई ये चुनौती
ABP News
हाईकोर्ट की Chardham Yatra को सशर्त मंजूरी देने के बाद Yamunotri Dham में श्रद्धालुओं का तांता लग गया है. वहीं, प्रशासन के सामने भीड़ को संभालना और गाइडलाइंस का पालन करवाना बड़ी चुनौती है.
Yamnotri Dham: चारधाम यात्रा शुरू होते ही तीन दिनों में यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) पहुंचने वाले श्रद्धालुओं (Devotees) की संख्या 400 के करीब पहुंच गई. यात्रियों को बेहतर सुविधा देना प्रशासन के लिए बड़ी चुनोती है. क्योंकि हाईकोर्ट (Highcourt) के निर्णय के दो दिन बाद ही चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) की विधिवत शुरुआत कर दी गई है. यमुनोत्री धाम में श्रद्धालु (Devotees in chardham) खूब उत्साह के साथ पहुंचकर मां यमुना के दर्शन कर रहे हैं, तो प्रशासन भी SOP के अनुसार ही श्रद्धालुओं को यमुनोत्री (Yamunotri) जाने के लिए पालन करवा रहा है. अब श्रद्धालुओं को उजाले में ही यमुनोत्री धाम के दर्शन करने होंगे, ऐसा प्रशासन ने निर्णय लिया है, और पुलिस को सख्ती के साथ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सड़क मार्ग के अंतिम पडाव जानकी चट्टी (Janki Chatti ) में मौखिक तौर से निर्देश दिए हैं.
बोल्डर का खतरा