Charanjit Channi Meets Rahul Gandhi: 5 दिनों के भीतर तीसरी बार दिल्ली पहुंचे पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी, कैबिनेट विस्तार पर राहुल गांधी संग की बैठक
ABP News
Charanjit Channi Meets Rahul Gandhi: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पांच दिनों के भीतर तीसरी बार दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने शुक्रवार को राहुल गांधी से मुलाकात की.
Punjab Cabinet Reshuffle: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के राष्ट्रीय राजधानी से लौटने के कुछ ही घंटे बाद कांग्रेस आलाकमान ने राज्य मंत्रिपरिषद के विस्तार पर चर्चा करने के लिए उन्हें फिर से दिल्ली बुलाया. सोमवार को चरणजीत चन्नी ने सीएम पद की शपथ ली थी. इसके बाद मुख्यमंत्री की यह तीसरी दिल्ली यात्रा है. उन्होंने रात के करीब साढ़े 10 बजे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की.
चन्नी गुरुवार की शाम को दिल्ली आए थे, जहां उन्होंने अपनी मंत्रिपरिषद के गठन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ चर्चा की थी. उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरीश रावत के साथ भी बातचीत की थी.