
Charanjit Channi Meets Amit Shah: अमित शाह से मिले पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी, लखीमपुर खीरी हिंसा का मुद्दा उठाया
ABP News
Charanjit Channi Meets Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि वह बैठक में लखीमपुर खीरी का मसला उठाएंगे.
Charanjit Channi Meets Amit Shah: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के साथ मैंने लखीमपुर खीरी मामले पर बात की. जो यूपी में हुआ, हम सहन नहीं करेंगे. सीएम ने कहा कि मैंने उनसे अनुरोध किया कि कृषि कानून को वापस लिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने को लेकर भी उनसे चर्चा हुई, उनकी तरफ से कहा गया है कि वो जल्द ही कॉरिडोर पर फैसला लेंगे.
इससे पहले चंडीगढ़ में सीएम ने कहा था कि वह अमित शाह के साथ बैठक के दौरान लखीमपुर खीरी का मसला उठाएंगे. बता दें कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्य सरकार के कुछ मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों के साथ चंडीगढ़ में गांधी स्मारक भवन परिसर में लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया. इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए.