Char Dham Yatra: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से पटरी पर लौट रही चारधाम यात्रा, अब तक 42 हजार तीर्थ यात्रियों ने किया रजिस्ट्रेशन
ABP News
Char Dham Yatra: सीएम पुष्कर सिंह धामी इस बात का साफ इशारा कर चुके हैं कि यात्रा से जुड़े व्यवसाइयों, तीर्थ पुरोहितों की परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
Char Dham Yatra: उत्तराखंड में चार धाम शुरू हो गई है. यात्रा शुरू होने से प्रदेश में चार धाम से जुड़े व्यवसायों की उम्मीद बढ़ गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रयासों से हाईकोर्ट के आदेश के बाद चार धाम यात्रा शुरू होने से कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद बंद पड़े कारोबार को संजीवनी मिलेगी. चार धामों में अब तक लगभग साढ़े पांच हजार लोग दर्शन कर चुके हैं जबकि अब तक 42 हजार से अधिक लोगों को ई-पास जारी किये जा चुके हैं.
सीएम पुष्कर सिंह धामी की संवेदनशीलता का ही परिणाम है कि कोरोना काल के चलते आर्थिक मंदी से जूझ रहे चारधाम यात्रा और पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के लिए राज्य सरकार ने 200 करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज जारी कर संजीवनी देने का काम किया. इसकी वजह से चारों धाम के होटल, रेस्टोरेंट, टैक्सी संचालक आदि के साथ ही पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए एकमुश्त सहायता राशि सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गई है.