Changes from 1 September: 1 सितंबर से हो रहे हैं ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर होगा सीधा असर; फटाफट चेक करें डिटेल
Zee News
Changes from 1 September 2021: EPF से लेकर चेक क्लियरिंग तक के नियम, ब्याज, LPG नियम, कार ड्राइविंग और गूगल (Google) की सर्विसेज पर बदलाव होने जा रहा है.
नई दिल्ली: अगले महीने यानी सितंबर (Changes from 1 September 2021) से रोजमर्रा से जुड़े कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. और सबसे बड़ी बात कि इसका असर सीधे आपके जेब पर पड़ेगा. EPF से लेकर चेक क्लियरिंग तक के नियम, ब्याज, LPG नियम, कार ड्राइविंग और गूगल (Google) की सर्विसेज पर बदलाव होने जा रहा है. आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में. 1 सितंबर से अगर आपका यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (UAN) आपके आधार कार्ड से लिंक्ड नहीं हुआ है तो एंप्लॉयर आपके प्रॉविडेंट फंड (PF) अकाउंट में क्रेडिट नहीं कर सकेंगे. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ईपीएफ खाताधारकों (EPF Account Holders) को 1 सितंबर 2021 से पहले आधार को यूएएन नंबर से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है.More Related News