Changes from 1 September: आज से आपकी जिंदगी में आएंगे ये 10 बड़े बदलाव! सीधा जेब पर होगा असर
Zee News
Changes from 1 September 2021: EPF से लेकर चेक क्लियरिंग तक के नियम, ब्याज, LPG के नए दाम, कार ड्राइविंग और गूगल (Google) की सर्विसेज पर बदलाव होने जा रहा है. ये वो बदलाव हैं जिनका आपकी जिंदगी और जेब पर सीधा असर होगा.
नई दिल्ली: Changes from 1 September: आज यानी 1 सितंबर से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. EPF से लेकर चेक क्लियरिंग तक के नियम बदल गए हैं. इसके अलावा सेविंग अकाउंट पर ब्याज घट गया है लेकिन LPG के दाम और कारों के दाम आज से बढ़ गए हैं. आइए जानते हैं इन बदलावों को एक एक करके जानते हैं. 1 सितंबर से LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ा दिए गए हैं. इसके पहले 17 अगस्त को भी LPG सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ था. 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम भी 75 रुपये बढ़ाए गए हैं. इसके पहले अगस्त में 68 रुपये महंगा हुआ था. इस साल अबतक रसोई गैस सिलेंडर 190.5 रुपये महंगा हुआ है.More Related News