Chandrashekhar Death: जूनियर आर्टिस्ट से हीरो बने चंद्रशेखर का लंबी बीमारी के बाद निधन
ABP News
दिग्गज अभिनेता चंद्रशेखर का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनकी आखिरी ख्वाहिश थी परिवार वालों के साथ ही अपने आखिरी दिन बिताएं. ऐसे में इसे पूरा करने के लिए घर में उनकी देखभाल के लिए अस्पताल जैसी तमाम व्यवस्था कर दी गई थीं.
मुम्बई: 50 और 60 के दशक के मशहूर अभिनेता रहे चंद्रशेखर का 98 साल की उम्र में मुम्बई में अपने अंधेरी स्थित घर में आज सुबह 7.10 बजे निधन हो गया. वे लम्बे समय से बीमार थे. उन्होंने 50 के दशक में कई फिल्मों में बतौर हीरो काम किया था और बाद में एक चरित्र अभिनेता के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. उनका पूरा नाम चंद्रशेखर वैद्य था. चंद्रशेखर के पोते विशाल शेखर ने एबीपी न्यूज़ को चंद्रशेखर की मौत की पुष्टि करते हुए कहा, "दादाजी नींद में शांतिपूर्वक तरीके से चल बसे. उन्हें किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी. तेज बुखार आने के चलते पिछले हफ्ते गुरुवार के दिन उन्हें मुम्बई के जुहू स्थित क्रिटी केयर अस्पताल में दाखिल कराया गया था मगर बुखार उतर जाने के बाद हम उन्हें एक दिन में ही वापस घर ले आए थे."More Related News