Chandni Chowk Food: चावड़ी बाजार की फेमस कुलिया चाट घर पर भी बनाएं, जानिए विधि
ABP News
Chandni Chowk Food Kuliya Chaat: चावड़ी बाजार की यह कुलिया चाट लोगों को बहुत पसंद आती है ऐसे में आप इसे घर में बनाना चाहते हैं तो जानिए रेसिपी ...
Old Delhi Food : चाट का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. कुलिया चाट (Kuliya Chat) पुरानी दिल्ली चावड़ी बाजार में आपको कई जगह दिख जाएगी. लेकिन पुरानी दिल्ली (Old Delhi) चावड़ी बाजार (Chawri Bazar) स्थित लोहे वाली गली के अंदर अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही एक दुकान कुलिया चाट के लिए लोगों में खासा मशहूर है. दुकान का नाम हीरालाल चार्ट कॉर्नर है, यहां लोग कुलिया चाट का लुफ्त उठाने आते हैं. लेकिन आप इसे घर में भी आसानी से बना सकते हैं. कुलिया चाट एक आसानी से बनने वाली स्नैक्स रेसिपी है. इसे आप अपने परिवार और दोस्तों के लिए किसी भी अवसर पर बना सकते हैं. यह चाट काफी हेल्दी और स्वादिष्ट होती है. कुलिया चाट (Kuliya Chat) की सामग्री:More Related News