![Chandiwal Commission: चांदीवाल कमिशन के सामने बोले अनिल देशमुख, सचिन वाजे से कभी नहीं मिला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/601bb759705775f75885d10f208b662c_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Chandiwal Commission: चांदीवाल कमिशन के सामने बोले अनिल देशमुख, सचिन वाजे से कभी नहीं मिला
ABP News
Anil Deshmukh: सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख जस्टिस के यू चांदीवाल कमीशन के सामने पेश हुए. इस दौरान अनिल देशमुख ने कई हैरान करने वाले बयान दिए.
Anil Deshmukh: सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख जस्टिस के यू चांदीवाल कमीशन के सामने पेश हुए. इस दौरान अनिल देशमुख ने कई हैरान करने वाले बयान दिए. आज अनिल देशमुख ने आयोग के समक्ष ने उन आरोपों को झूठा करार दिया, जिसमें दावा किया जा रहा था कि वो मुंबई पुलिस के सस्पेंड ऑफिसर सचिन वाजे से मिले थे.
देशमुख ने एक बार फिर दोहराया कि मुंबई पुलिस चीफ परमबीर सिंह ने क्राइम ब्रांच के लिए सचिन वजे का नाम सुझाया था. इस फैसले पर तत्कालीन ज्वाइंट सीपी संतोष रस्तोगी ने आपत्ति भी जताई थी. देशमुख ने कहा, ''मैं सचिन वाजे से कभी नहीं मिला, न ही मैं उसे जानता हूं. मैंने तो कभी उसका नाम भी नहीं सुना.'' उन्होंने कमीशन के समक्ष कहा,''सचिन वजे को तत्कालीन पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के मौखिक रूप से कहने पर क्राइम ब्रांच में पोस्ट किया गया था. ''