Chandigarh News: पंजाब में चुनावी सियासत से इन किसान यूनियनों ने बनाई दूरी, कहा- किसानों के मुद्दे पहले, राजनीति नहीं
ABP News
Chandigarh News: पंजाब की कुछ अहम किसान यूनियनों की तरफ से साफ कर दिया गया है कि किसानों के मुद्दे उनके लिए प्राथमिकता हैं, राजनीति नहीं.
Chandigarh News: लंबे संघर्ष के बाद किसान संगठन आखिरकार अपनी मांगे मनवाने में कामयाब रहे. दिल्ली के बॉर्डर्स से किसानों की घर वापसी तो हो चुकी है लेकिन पांच राज्यों में चुनावों के बीच ये सवाल लगातार उठ रहा है कि चुनावों के दौरान किसान संगठनों का राजनीतिक रुख क्या रहेगा. वहीं 22 किसान संगठनों के चुनावों में उतरने के ऐलान के साथ ही ये सवाल औऱ अहम हो गया है. हालांकि इसे लेकर अब पंजाब की कुछ अहम किसान यूनियनों की तरफ से साफ कर दिया गया है कि किसानों के मुद्दे उनके लिए प्राथमिकता हैं, राजनीति नहीं.
किसानों के मुद्दे जरूरी, राजनीति नहीं-बीकेयू(उगराहां)
More Related News