
Chandigarh MC Results 2021: टूट से बचाने के लिए AAP ने सभी पार्षदों को होटल में बुलाया, मेयर बनाने पर होगा मंथन
ABP News
Chandigarh MC Results 2021: चंडीगढ़ निगम में बहुमत हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. पार्टी के टिकट पर जीते सभी 14 पार्षदों को चंडीगढ़ के निजी होटल में बुलाया गया है.
Chandigarh MC Results 2021: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं. 35 सीटों में से 14 पर जीत दर्ज कर कांग्रेस-बीजेपी जैसी दिग्गज पार्टियों को चौंका दिया है. आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत विधानसभा चुनाव से पहले विरोधियों के लिए मनोवैज्ञानिक दबाव बन गया है. राघव चड्ढा ने चंडीगढ़ कि मिली जीत एक ट्रेलर बताया और कहा कि पूरी फिल्म अभी बाकी है. अब पंजाब की जीत हमारा मकसद है और चंडीगढ़ के लोगों का मूड पंजाब के लोगों का होगा. पार्टी भले ही दावा कर रही है कि खुशहाल पंजाब के लिए लोग अब एक मौका केजरीवाल को देना चाहते है. लोगों के दिल की आवाज इस बार कुछ और है. लेकिन सच्चाई ये है कि केजरीवाल का जादू चलने के बावजूद AAP खुद का मेयर नहीं बना सकती. उसे नगर निगम में मेयर बनाने के लिए दूसरी पार्टियों के समर्थन की जरूरत है.
निगम में बहुमत हासिल करने के लिए AAP की कवायद