Chandauli News: चंदौली में सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई धक्का मुक्की, बीजेपी ने लगाए ये आरोप
ABP News
Chandauli News: चंदौली में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने गए कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. इसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई.
Chandauli News: चंदौली में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले आज सपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने गए कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. इसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई. इस मामले में सपा कार्यकर्ताओं पर डिप्टी एसपी से बदसलूकी का आरोप लगा है.
इस घटना को लेकर बीजेपी ने भी समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'सपा के मुखिया बदजुबानी करते हैं. उनके कार्यकर्ता पुलिस पर हाथ उठाते हैं और उस कहावत को चरितार्थ करते हैं कि 'जितना बड़ा झंडा, उसके पीछे छिपा उतना ही बड़ा सपाई गुंडा.'