Chandauli: थाने में दारोगा के साथ बीजेपी नेता ने की अभद्रता, केस दर्ज कर जांच शुरू
ABP News
Chandauli Police Clash News: चंदौली के सैयदराजा थाने में पुलिस के साथ अभद्रता को लेकर बीजेपी नेता पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
Chandauli Police News: बीजेपी (BJP) नेता विशाल मद्धेशिया से मारपीट का मामला गरमा गया है. सैयदराजा पुलिस व बीजेपी इस मामले में आमने-सामने हो चुकी है. बीजेपी नेताओं और पुलिस के बीच फिर गहमागहमी का मामला सामने आया है. दरअसल, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, दिग्गज बीजेपी नेता राणा प्रताप सिंह समेत बीजेपी की टीम सैयदराजा थाने में डंटी थी. तभी विशाल मद्धेशिया से मारपीट के आरोपी दारोगा जय प्रकाश यादव को तलब कर प्रकरण में उनका पक्ष जाना गया. इसी बीच भाजपाइयों के साथ वहां मौजूद एक युवक दारोगा शिव बाबू यादव को जाति से संबोधित करते हुए उन्हें आखें दिखाता है. हालांकि पुलिस का अपमान होता देख बीजेपी जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह उठे और दारोगा से कार्यकर्ता को दूर किया.
वहीं, मौके पर मौजूद किसी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को चिन्हित किया और उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक शैलेंद्र प्रताप सिंह पूर्व आईटी सेल जनपद संयोजक चंदौली के पद पर कार्य कर चुका है.