Chandan Prabhakar New Car: The Kapil Sharma Show में चंदू चायवाले बने चंदन प्रभाकर ने खरीदी XUV 700, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
ABP News
चंदन प्रभाकर Chandan Prabhakar) शानदार लाइफ जीते हैं और उनके कार कलेक्शन में अब XUV 700 शामिल हो गई है. इस कार की कीमत 20 लाख बताई जा रही है.
Chandar Prabhakar Buys New XUV 700: द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) फेम चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) ने नई कार खरीदी है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. चंदन प्रभाकर शानदार लाइफ जीते हैं और उनके कार कलेक्शन में अब XUV 700 शामिल हो गई है. इस कार की कीमत 20 लाख बताई जा रही है. नीले रंग की ये कार काफी लग्जुरियस और खूबसूरत भी.
वैसे आपको बता दें कि चंदन प्रभाकर लग्जरी कारों (Chandan Prabhakar Car Collection) के शौकीन हैं और उनके पास पहले से ही कई कार मौजूद हैं. उनके पास बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 320 डी जैसी लग्जरी कार के साथ साथ कुछ और कार भी हैं. जिन्हें वो इस्तेमाल में लेते हैं. वहीं अब चंदन ने XUV 700 खरीद कर फैंस को सरप्राइज़ कर दिया है. सिर्फ कार कलेक्शन ही नहीं चंदन प्रभाकर का घर भी काफी शानदार है जिसकी तस्वीरें वो सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करते रहते हैं.