Chand Nawab Video: नीलाम हो रहा रिपोर्टर चांद नवाब का 'कराची से' वाला वीडियो, सोशल मीडिया पर जमकर हुआ था वायरल
ABP News
Chand Nawab Video: कराची के रिपोर्टर चांद नवाब का यूट्यूब वीडियो नीलाम होने जा रहा है. इसी वीडियो से प्रेरित होकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने रिपोर्टर चांद नवाब का रोल निभाया था.
Chand Nawab Video: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब (Chand Nawab) की भूमिका निभाई थी. उनका करेक्टर कराची के रिपोर्टर चांद नवाब से ही प्रेरित था. चांद नवाब का यह वीडियो साल 2008 में यूट्यूब पर जारी किया गया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इसके बाद चांद नवाब की पॉपुलैरिटी बढ़ती गई थी. वहीं अब चांद के इस वीडियो (Chand Nawab Video) की नीलामी होने जा रही है. चांद नवाब ने अपने इस वीडियो को नीलामी पर लगा दिया है. उन्होंने फाउंडेशन ऐप पर ये वीडियो नीलामी के लिए नॉन फंगिबल टोकन (NFT) के तौर रखा है. NFT वह प्लेटफार्म है, जिसपर डिजिटल प्रॉपर्टी के जरिए क्रिएटर्स पैसा कमाते हैं. इसकी न्यूनतम कीमत 20 इथेरियम टोकन यानी 63 हजार 604 डॉलर रखी है. भारतीय मुद्रा में ये कीमत 46 लाख 74 हजार रुपए है.More Related News