![Chanakya Niti: सेहत और धन के मामले में इन बातों का हमेशा रखना चाहिए, जानें चाणक्य नीति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/6338635eac9b5949ffeec00b71917509_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Chanakya Niti: सेहत और धन के मामले में इन बातों का हमेशा रखना चाहिए, जानें चाणक्य नीति
ABP News
Chanakya Niti For Motivation in Hindi: चाणक्य नीति कहती कि व्यक्ति को धन और सेहत के मामले में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. जीवन में दोनों का ही विशेष महत्व है.
Chanakya Niti For Motivation in Hindi: चाणक्य नीति के अनुसार धन और सेहत के मामले में व्यक्ति को हमेशा ही गंभीर और सतर्क रहना चाहिए. अच्छी सेहत में ही सफलता के राज छिपे हुए हैं. व्यक्ति प्रतिभाशाली है और सहेत से कमजोर है तो उसे सफलता प्राप्त करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए सेहत के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.
चाणक्य नीति कहती है कि धन के मामले में भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. जो लोग धन आने पर उसकी सुरक्षा नहीं करते, उसके व्यय पर ध्यान नहीं देते, इसके साथ धन का उचित उपयोग नहीं करते, उन्हें आगे चलकर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि धन और सेहत के मामले में व्यक्ति को अधिक गंभीर रहना चाहिए. जो लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं, उन्हें धन और सेहत के मामले में दिक्कतों को सामना करना पड़ता है. चाणक्य ने चाणक्य नीति में सेहत और धन को लेकर कुछ जरूरी बातें बताई हैं, जिन्हें हर व्यक्ति को जानना चाहिए-