Chanakya Niti: सेवक और मित्र की पहचान इन परिस्थितियों में ही संभव है, यदि नहीं है ये गुण, तो फौरन बना लें दूरी, जानें चाणक्य नीति
ABP News
Chanakya Niti In Hindi: चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति के जीवन में पत्नी, सेवक और मित्र की विशेष भूमिका होती है.
Chanakya Niti Hindi: चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को यदि श्रेष्ठ गुणों से युक्त पत्नी मिल जाए, सही और गलत पर टोकने और समझाने वाला मित्र मिल जाए तथा सेवा करने वाला सेवक मिल जाए तो जीवन कष्टों से रहित हो जाता है. यदि कष्ट आ भी जाए तो अधिक पीड़ा नहीं देता है. इन लोगों का साथ और सहयोग बड़ी से बड़ी परेशानियों को भी दूर करने की क्षमता रखता है. आचार्य चाणक्य की गिनती भारत के श्रेष्ठ विद्वानों में की जाती है. चाणक्य एक शिक्षक होने के साथ-साथ योग्य अर्थशास्त्री भी थे. इसके साथ ही आचार्य चाणक्य को राजनीति शास्त्र, कूटनीति शास्त्र औश्र समाजशास्त्र जैसे महत्वपूर्ण विषयों के भी जानकार थे. चाणक्य का कहना था कि मित्र, पत्नी और सेवक की पहचान कुछ विशेष परिस्थितियों में ही होती है. ये परिस्थियां क्या हैं, आइए जानते हैं-More Related News