
Chanakya Niti: सच्चा मित्र जीवन में तोहफे से कम नहीं होता है, इन बातों से दोस्ती होती है कमजोर, रखें ध्यान
ABP News
चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार जीवन में सच्चा मित्र या दोस्त किसी उपहार से कम नहीं होता है.चाणक्य (Chanakya) ने मित्रता को लेकर कुछ जरूरी बातें बताई हैं.सुख दुख में जो साथ खड़ा रहे हैं, वही सच्चा मित्र (Chanakya Niti For Friends) है. लेकिन इन बातों को न भूलें.
Chanakya Niti, Chanakya Niti For Motivation in Hindi: चाणक्य की चाणक्य नीति मनुष्य को बेहतर बनने के लिए प्रेरित करती है. चाणक्य नीति अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है. यही कारण है कि सैकडों वर्ष के बाद भी चाणक्य नीति की उपयोगिता कम नहीं हुई है. आज भी चाणक्य की शिक्षाओं की प्रांसगिकता कायम है. इसके पीछे बड़ा कारण ये है कि चाणक्य नीति आज के दौर की समस्याओं और परिस्थितियों को समझाने का प्रयास करती है. चाणक्य नीति के अनुसार जीवन में मित्र और दोस्ती का विशेष स्थान है. जीवन जिसके पास अच्छे और सच्चे मित्र होते हैं, वे सदैव जीवन में तरक्की प्राप्त करते हैं. वहीं गलत और धोखे बाज मित्र असफलता के कारण भी बन सकते हैं. इसलिए मित्रता करते समय हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए. चाणक्य के अनुसार मित्रता को मजबूत बनाने के लिए सदैव गंभीर रहना चाहिए और कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए-More Related News