![Chanakya Niti: संतान को योग्य और आज्ञाकारी बनाती हैं ये बातें, माता-पिता को जरूर जाननी चाहिए चाणक्य की ये अनमोल बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/6338635eac9b5949ffeec00b71917509_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Chanakya Niti: संतान को योग्य और आज्ञाकारी बनाती हैं ये बातें, माता-पिता को जरूर जाननी चाहिए चाणक्य की ये अनमोल बातें
ABP News
Chanakya Niti For Motivation in Hindi: चाणक्य नीति कहती है कि संतान का योग्य और आज्ञाकारी होना माता पिता के लिए बड़ा सुख माना गया है.
Chanakya Niti For Motivation in Hindi: चाणक्य नीति के अनुसार हर माता पिता की इच्छा होती है, उनकी संतान योग्य और आज्ञाकारी बने. माता पिता के लिए इससे बड़ा कोई दूसरा सुख नहीं माना गया है. माता-पिता संतान को कैसे योग्य बना सकते हैं इसके लिए आचार्य चाणक्य ने कुछ बातें बताई हैं. इन बातों को हर माता पिता को जानना चाहिए-
घर का वातावरण- चाणक्य नीति कहती है कि घर के माहौल का सबसे अधिक प्रभाव बच्चों पर पड़ता है. इसलिए घर का माहौल हमेशा आदर्श बनाने का प्रयास करना चाहिए. घर के सदस्यों का बर्ताव एक दूसरे के प्रति प्रेम और आदर का होना चाहिए. इन सभी चीजों का बच्चों के मन और मस्तिष्क पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और रिश्तों और संबंधों के बारे में एक बेहतर सोच विकसित होती है.