![Chanakya Niti: संतान को बुरी आदतों से बचाना है तो जान लें चाणक्य की ये अनमोल सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/11/8e9c1623b405d4237b30e54ccf317f13_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Chanakya Niti: संतान को बुरी आदतों से बचाना है तो जान लें चाणक्य की ये अनमोल सलाह
ABP News
Chanakya Niti For Motivation: चाणक्य नीति कहती है कि जिस पिता की संतान योग्य है, उसके लिए ये धरती ही स्वर्ग के समान है. संतान को योग्य बनाने और बुरी आदतों से बचाने के लिए चाणक्य ने कुछ बातें बताई हैं.
Chanakya Niti For Motivation in Hindi: चाणक्य नीति के अनुसार माता पिता को अपनी संतान पर विशेष ध्यान देना चाहिए. चाणक्य नीति कहती है कि संतान यदि योग्य हो तो इससे बड़ा सुख माता पिता के लिए नहीं होता है. आरंभ से ही यदि ध्यान दिया जाए तो संतान को योग्य बनाने के साथ साथ बुरी आदतों से भी बचाया जा सकता है. आइए जानते हैं चाणक्य नीति.
माता शत्रुः पिता वैरी येन बालो न पाठितः ।न शोभते सभामध्ये हंसमध्ये वको यथा ।।
More Related News