Chanakya Niti: लक्ष्मी जी का आशीर्वाद चाहिए तो इन बातों का ध्यान रखें, जानें आज की चाणक्य नीति
ABP News
चाणक्य नीति (Chanakya Niti) व्यक्ति को सफल हासिल करने के लिए प्रेरित करती है.चाणक्य ने लक्ष्मी जी (Lakshmi Ji) को धन की देवी बताया है.धन का महत्व जीवन में विशेष माना गया है
Chanakya Niti For Motivation in Hindi: चाणक्य की चाणक्य नीति कहती है कि हर व्यक्ति लक्ष्मी जी की कृपा चाहता है. क्योंकि हर व्यक्ति जीवन में यश, वैभव, सुख और समृद्धि प्राप्त करना चाहिए. जो लक्ष्मी जी के आशीर्वाद के बिना संभव नहीं है. कलियुग में लक्ष्मी जी का आशीर्वाद व्यक्ति को संकट और परेशानियों से बचाता है. लक्ष्मी जी का स्वभाव चंचल बताया गया है. लक्ष्मी जी इसीलिए एक स्थान पर अधिक समय तक नहीं रहती हैं, वे अपना स्थान बदलती रहती हैं. चाणक्य का मानना है कि इसीलिए धन आने पर व्यक्ति को अहंकार नहीं करना चाहिए, जो व्यक्ति धन आने पर अपना पुराना समय भूल जाते हैं और अहंकार से पूर्ण बर्ताव करते हैं ऐसे लोग आगे चल कर कष्ट और अपयश प्राप्त करते हैं. चाणक्य के अनुसार लक्ष्मी जी को यदि प्रसन्न करना है और जीवन में उनका आशीर्वाद प्राप्त करना है तो कुछ बातें है जिन्हें हमेशा ध्यान रखना चाहिए-More Related News