Chanakya Niti: मन में सोचे गए कार्य का ढिंढोरा कभी नहीं पीटना चाहिए, नहीं मिलती है सफलता
ABP News
Motivation Thought in Hindi: चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार सफलता उसी व्यक्ति के नसीब में होती है जा योजना बनाकर कार्य करता है. इसके साथ ही इन बातों का ध्यान रखता है.
Chanakya Niti In Hindi : चाणक्य नीति के अनुसार सफलता पाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. कभी कभी जरा सी लापरवाही बड़ी हानि का कारण बन जाती है. जिस कारण मेहनत बेकार हो जाती है. आचार्य चाणक्य जिन्हें कौटिल्य और विष्णुगुप्त के नाम से भी जाना जाता है. चाणक्य का संबंध प्राचीन तक्षशिला विश्वविद्यालय से था, चाणक्य यहां पर आचार्य थे. चाणक्य कूटनीति के माहिर थे. वे अर्थशास्त्री भी थे. चाणक्य के अनुसार इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
मन में सोचे गए कार्य को गुप्त रखना चाहिए चाणक्य नीति के अनुसार मन में सोचे गए कार्य के बारे में कभी किसी को जानकारी नहीं देनी चाहिए. इसका ढिंढोरा भी नहीं पीटना चाहिए. चाणक्य के अनसुार जो ऐसा करता है उसे कार्य में सफलता नहीं मिलती है. मन में सोचे गए कार्य को मंत्र के समान गुप्त रखकर ही उस कार्य को करना चाहिए. मन की बात को गोपनीय रखकर निरंतर कार्य में जुटे रहना चाहिए.