Chanakya Niti: भविष्य में आने वाली मुसीबतों से बचाती है, चाणक्य की ये अनमोल सलाह, आप भी जान लें
ABP News
Chanakya Niti For Motivation in Hindi:चाणक्य नीति कहती है कि समझदार व्यक्ति अपने भविष्य को लेकर सदा ही गंभीर रहता है. जो लोग भविष्य को लेकर योजना नहीं बनाते हैं, वे परेशानी और संकटों से घिरे रहते हैं.
Chanakya Niti For Motivation in Hindi: चाणक्य नीति के अनुसार जीवन में कभी भी संकट बता कर नहीं आते हैं. संकट आने पर उसी को सबसे अधिक कष्ट होता है जो भविष्य को ध्यान में रखकर अपनी योजना नहीं बनाता है. चाणक्य नीति कहती है भविष्य में आने वाले संकटों से बचने के लिए हमेशा इन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
आपदर्थे धनं रक्षेद्दारान् रक्षेध्दनैरपि ।नआत्मानं सततं रक्षेद्दारैरपि धनैरपि ।।
More Related News