Chanakya Niti : बदनामी और धन की हानि से बचाती हैं चाणक्य की ये चमत्कारी बातें
ABP News
Motivation Thought in Hindi: चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार बदनामी यानि अपयश मनुष्य का सबसे अधिक नुकसान करती है. इससे बचना चाहिए और ये काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए.
Chanakya Niti in Hindi, Motivation Thought, Chanakya Niti Quotes in Hindi : चाणक्य नीति आज भी प्रासंगिक है. इसके रचियता चाणक्य हैं. चाणक्य को कौटिल्य, विष्णु गुप्त और वात्सायन के नाम से जाना जाता है. चाणक्य को आचार्य चाणक्य भी कहा जाता है. चाणक्य के बारे में कहा जाता है कि वे अपने समय के लोकप्रिय विद्वानों में से एक थे. उनका संबंध विश्च प्रसिद्ध तक्षशिला विश्चविद्यालय से था, जहां आचार्य चाणक्य विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों की शिक्षा प्रदान करते थे.
चाणक्य के बारे में कहा जाता है कि उन्हें कई विषयों का ज्ञान था. चाणक्य को अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र और सैन्य शास्त्र आदि विशेष का ज्ञान था. चाणक्य की शिक्षाएं जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती हैं. यही कारण है कि इतन बरस बीत जाने के बाद भी चाणक्य की शिक्षाएं प्रांसगिक बनी हुई है. आइए जानते हैं आज की चाणक्य नीति-