![Chanakya Niti: पैसों की तंगी और गरीबी दूर करने के लिए क्या करना होगा, चाणक्य नीति से जानें](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/22/789425-chanakya-niti.jpg)
Chanakya Niti: पैसों की तंगी और गरीबी दूर करने के लिए क्या करना होगा, चाणक्य नीति से जानें
Zee News
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति की सभी समस्याओं का हल इसी बात में छिपा है कि व्यक्ति किस तरह का व्यवहार करता है. दुख, दरिद्रता, अज्ञान और भय से मुक्ति पाने के लिए क्या करना चाहिए चाणक्य नीति से जानें.
नई दिल्ली: आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) श्रेष्ठ विद्वान थे और उन्हें राजनीति और कूटनीति का माहिर माना जाता है. उन्होंने अपने विचारों को चाणक्य नीति () में लिखा और उसके माध्यम से यह बताने की कोशिश की कि व्यक्ति के जीवन में जो अच्छे बुरे पल आते हैं, उसमें किसी इंसान को किस तरह की प्रतिक्रिया देनी चाहिए. यही कारण है कि सैकड़ों साल बीत जाने के बाद भी आज चाणक्य नीति की बातें उतनी ही प्रासंगिक हैं. जब किसी व्यक्ति के जीवन में कष्ट आता है तो उसे क्या करना चाहिए, इस बारे में क्या कहती है आज की चाणक्य नीति, यहां पढ़ें. आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति के पांचवें अध्याय के 11वें श्लोक में लिखा है-दारिद्र्यनाशनं दानं शीलं दुर्गतिनाशनम्। अज्ञाननाशिनी प्रज्ञा भावना भयनाशिनी ।।More Related News