Chanakya Niti: पाना चाहते हैं सफलता तो विद्यार्थी आज सुबह से ही इन बातों पर शुरू कर दें अमल
ABP News
Motivation Thought in Hindi: चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार विद्यार्थी जीवन अनमोल है. ये वही अवस्था है जिसमें भविष्य के निर्माण को गति मिलती है.
hanakya Niti in Hindi, Motivation Thought, Chanakya Niti Quotes in Hindi : चाणक्य नीति के अनुसार विद्यार्थियों को कठोर अनुशासन का पालन करना चाहिए. जो विद्यार्थी जीवनकाल में इन बातों पर ध्यान नहीं देता है उसका जीवन में अंधकार छा जाता है. भविष्य में सफलता के लिए संघर्ष करना पड़ता है. यदि आप भी असफलताओं से दूर रहना चाहते हैं आज सुबह से ही चाणक्य की इन अनमोल बातों पर अमल शुरू कर दें.
समय का महत्व- चाणक्य नीति कहती है कि जो विद्यार्थी समय के महत्व को नहीं समझता है उसे जीवन में सफलता पाने के लिए कठोर संघर्ष करना पड़ता है. ऐसे लोगों के जीवन में सफलता की कम और असफलता की अधिक संभावना बनी रहती है. इसलिए पल-पल कीमती है. इसे व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए. चाणक्य के अनुसार समय किसी के लिए नहीं रूकता है, इस बात को जो जितना जल्दी समझ लेता है, उसकी सफलता की संभावना उतनी ही प्रबल हो जाती है.